उत्तरप्रदेश राज्य के बाराबंकी ज़िला से गीतांजली श्रीवास्तव की बातचीत रामपुर पातमा निवासी संग्राम से हुई। संग्राम बताते है कि वो मंडी भाव कार्यक्रम सुनते है। मंडी भाव सुनना अच्छा लगता है। घर बैठे फल,सब्ज़ी व अनाज का मंडी भाव मालूम चल जाता है। घर बैठे भाव मालूम हो जाने से जब मंडी जाते है तो सामानों को खरीदने के लिए पैसों की कमी नहीं होती है। वही एक श्रोता उमेश कुमार से बात होने पर उन्होंने बताया कि मंडी भाव से सब्ज़ियों का दाम पता चल जाता है और बाजार जाते वक़्त सही गिनती में पैसा ले जाते है तो सब्ज़ियाँ खरीदने में पैसों की कमी नहीं होती है