मोबाइल वाणी के माध्यम से जानिए कड़ी पत्ते के फायदे। भारतीय रसोई में बहुत सारे मसाले का उपयोग होता है उनमें से है एक कड़ी पत्ता, इसको मीठी नीम भी कहते हैं जो खाने में स्वाद तो बढ़ता ही है इसके अंदर औषधि गुण भी पाए जाते हैं सब्जी दाल, चावल और सांभर कई व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है नारियल की चटनी में भी मिलकर इसका सेवन कर सकते हैं कड़ी पत्ते की पकौड़ी भी बनाई जाती है। कड़ी पत्ते का प्रयोग बाल झड़ने की समस्या में भी किया जाता है जैसे कड़ी पत्ते को उबालकर उसके पानी से आप अपने बाल को धोए और नारियल के तेल में कड़ी पत्ता डालकर गर्म करिए फिर बालों में लगाइए त्वचा में निखार लाने के लिए कड़ी पत्ता का पेस्ट बनाया फिर इसको उपयोग में ला सकते हैं कड़ी पत्ता डाल कर पानी को उबले फिर उसे पानी को नहाने में प्रयोग करें इससे त्वचा संबंधी बीमारियां दूर होती है डायबिटीज की बीमारी में भी कड़ी पत्ता से राहत मिलती है कड़ी पत्ता का उपयोग वजन घटाने में भी किया जाता है कड़ी पत्ता से एनीमिया की बीमारी में भी राहत मिलती है कड़ी पत्ता खाने से कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक है कड़ी पत्ता में विटामिन-ए भी पाया जाता है कड़ी पत्ता का हमें खाने में रोज उपयोग करना चाहिए या स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है।