सीओ सतेंद्र भूषण त्रिपाठी शुक्रवार को बार एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह के साथ पहुंचे। सी ओ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी के थाना बाबाजार दर्ज मुकदमे को रुदौली सर्कल से हटकर अन्यत्र विवेचना स्थानांतरित कराने का आदेश जल्दी ही जायेगा। बहन का पुनः मेडिकल कराने के लिए 8 नवंबर की तिथि तय करते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। अधिवक्ता थाना बाबा बाजार के विवेचक को आगे की विवेचना करने से रोक दिया गया है।कहा विवेचना स्थांतरित होने के बाद पुलिस साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही करेगी।अधिवक्ता की माग पर सुरक्षा दिए जाने भी आश्वासन दिया। कहा कि पुलिस और अधिवक्ता आमजन के हितों के लिए काम करते हैं। हमेशा पुलिस का सहयोगात्मक रवैया रहता है।उन्होंने अधिवक्ता अधिवक्ताओं सेधरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील भी की। बार अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की क्षेत्राधिकार रुदौली के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है।शनिवार को आम सदन की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।इस मौके पर महामंत्री संतोष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश,राम भोला तिवारी, कुलभूषण यादव,कमरुद्दीन अहमद,रवींद्र तिवारी,अनिल मिश्र,अब्दुल जब्बार,कुलभूषण यादव,मो0 फ़हीम खान,वेद प्रकाश तिवारी,इंद्र सेन मिश्र,प्रमोद दिवेदी,अब्दुल हई खान,गोरखनाथ तिवारी ने संबोधित किया।

Transcript Unavailable.