उड़ा रहा ट्रैफिक नियम का

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी से सभी प्रकार के वाहनों को रामनगरी में प्रवेश पर रोक

किसान।

अयोध्या मोबाइल वाणी के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहते की जिले की पूर्वी सीमा वर्ती क्षेत्र अंतर्गत चन्हा चौराहा जो लगभग 80 प्रतिसत हिस्सा अंबेडकर नगर में है। बाकी शेष भाग अयोध्या का है। जो पिपरी जलालपुर अयोध्या से तिवारी पुर अंबेडकर नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित चनहा चौराहा पर इसी चौराहे पर एक ट्रक का एक्सल अचानक टूट गया जिससे भारी वाहन का हुजूम देखते ही हो गया। आंशिक तौर पर छोटी गाड़ियां जारही हैं। परंतु मार्ग पर स्थित मिझौडा चीनी मिल्स है को सेंटर से मिल्स को गन्ना आपूर्ति करने वाले कई ट्रॉला फसे है। खबर लिखे जाने तक मामला यथावत दिखा।

अयोध्या जिले के पिपरी जलालपुर अंबेडकर नगर मार्ग पर नंसा बाजार में लोग साप्ताहिक बाजारों के दिनों में पटरी दुकानदारों और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉला आदि से जाम लग जाता है। जिससे लोग वाहन सहित फसे रहते है।

मवई अयोध्या तेज रफ्तार से बाइक चलाकर तेज आवाज में साइलेंसर से आवाज निकालने वाले तथा तेज हॉर्न बजाकर चलने वालों के विरुद्घ मवई पुलिस ने अभियान चलाया।इस अभियान में दस बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गये।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेश के निर्देश पर चलाये गये अभियान में उप निरीक्षक गुलाम रसूल तथा उप निरीक्षक विकास चौरसिया ने मवई चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर पांच पांच बाइकों का चालान किया।पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।