डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल स्वीप वालंटियर्स को आस्कर अवार्ड के लिए नामित विक्रम मैसी की फिल्म ट्वेल्थ फेल दिखाई गई।फिल्म ट्वेल्थ फेल एक आईपीएस ऑफिसर के संघर्ष पूर्ण जीवन की कहानी है।जो इंटर में फेल होने का बावजूद हिम्मत नहीं हारा।एसडीएम अंशिका दीक्षित ने फिल्म का टिकट छात्र अनुराग, अनन्या,केशव कुमार,शालनी कुमारी समेत छात्र छात्राओं को सौपा।

मवई, अयोध्या। मवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत संडवा में स्थित रामकुमार पब्लिक स्कूल में वोटर चेतना अभियान के तहत निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पहले स्थान पर सरिता,दूसरे स्थान पर ज्योति व तीसरे स्थान पर आनंद कुमार रहे। छात्र-छात्राओं ने कागज पर मतदाता जागरूकता और महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत की पेंटिंग बनाई। विद्यालय की कक्षा 9 व 10 तक की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्या समीना ख़ातून के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता, महिला सशक्तिकरण व स्वच्छ भारत का चित्र बनाकर लोगों को जागरुक किया। मतदाता जागरूकता विषय पर चित्र बनाकर बेटियों ने मतदाता बनने और अगामी चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया।मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने बाद रिजल्ट की घोषणा की गई।विद्यालय के प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था की प्रधानाचार्या समीना ख़ातून ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।प्रधानाचार्या समीना ख़ातून ने बताया कि दर्जनों बच्चो की पेंटिंग व निबन्ध सराही गई।उनमें से सरिता को प्रथम स्थान ज्योति को दूसरा और आनंद कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

संवाद से दूर होती है छात्राओं की झिझक

कुमारगंज अयोध्या।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत @2047 वायस ऑफ यूथ का शुभारंभ किया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में एक साथ लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थान की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। भारत के लिए यह अमृकाल का समय आया है और इसके पल-पल का लाभ उठाना है, इसे गवाना नहीं है।

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में मत्सियकी एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षा की सभी सुविधाएं विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। बच्चों को मेहनत व कड़ी लगन से पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। सभी छात्र- छात्राओं ने अपना परिचय दिया साथ ही गायन, नृत्य, नाटक, कविता पाठ, कव्वाली आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक भी प्रस्तुत किया।

कि वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फिर से बढाकर 12 दिसंबर 2023 कर दिया गया है

देश को अंतराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए ,देश को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने के लिए सभी नवजवानों को आगे आना होगा और रुदौली को मतदान में नंबर वन बनाना होगा यह विचार रुदौली एस डी एम अंशिका दीक्षित ने और डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रजा ने डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन में कही।

Transcript Unavailable.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अर्चकों के चयन की प्रक्रिया के लिए गुरुकुल शिक्षा प्राप्त 50 विद्यार्थियों क्या हुआ साक्षात्कार। जिसमें सिद्धार्थनगर उन्नाव काशी मथुरा वृंदावन समेत कई जनपदों के आचार्य को बुलाया गया है। अधिक जानकारी के लिए सुनते रहिए अयोध्या मोबाइल वाणी।

जाना बाजार स्थित एसडी मेमोरियल प्ले वे स्कूल में अंतर्जनपदीय सीबीएसई स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस कम्पटीशन में जनपद के आठ स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। अवध इंटरनेशनल एवं ब्लूमिंग बड्स स्कूल ने बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।   एसडी मेमोरियल प्ले वे स्कूल बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में ब्लूमिंग बड्स स्कूल द्वितीय स्थान पर रही।प्रबंधक रमेशचंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रिंसिपल कौशल किशोर ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया।