बीकापुर तहसील में एक बार फिर बार और बेंच के बीच टकराव हो गया, गुस्साए अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बीकापुर तहसील में बार और बेंच के बीच टकराव का दौर खत्म नहीं हो रहा है अधिवक्ताओं को नजर अंदाज करके मुकदमों की सुनवाई कर रहे उप जिला अधिकारी बीकापुर विशाल कुमार पर अधिवक्ता सोमवार को भड़क गए और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे ।

रुदौली तहसील अधिवक्ता के मामले में जाँच दूसरे सर्किल में स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराए जाने की मांग का संज्ञान न लेने पर रूदौली बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

अधिवक्ता के पत्र का संज्ञान न लेने पर रूदौली बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। रूदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव के अध्यक्षता में आम सदन की एक बैठक बार में आहुत की गई। बैठक में अधिवक्ता अखिलेश कुमार अवस्थी के प्रार्थना पत्र को पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा अनदेखी को गंभीर प्रकरण मानते हुए अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा की गई।

रुदौली विधानसभा अंतर्गत रुदौली तहसील परिसर में आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने तहसीलदार राजेश वर्मा को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को आज पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है यदि समस्या का समाधान समय पर नहीं किया जाएगा तो किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।