Transcript Unavailable.

अयोध्या जिले के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा यादव पुर मजरे नाई का पूरा निवासी नन्हेंलाल शर्मा ने मोबाइल वाणी अयोध्या के माध्यम से अपनी समस्या जो सरकारी सुविधाओं से वंचित चल रहा था उन्होंने अपनी व्यथा इस मंच के माध्यम से बताई कि मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जिसमें शौचालय पीएम किसान सम्मन निधि आवास राशन कार्ड आदि कासमुचित कोई भी लाभ मुझे या मेरे परिवार को नहीं मिल रहा है जिसके लिए मैं और मेरा परिवार कई बार तमाम सरकारी जनसंपर्क सूचना केंद्र के माध्यम से जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदित किया उसके अलावा ग्राम प्रधान के माध्यम से मिलकर के अपनी समस्या को अवगत कराते हुए निवेदित किया फिर भी मेरा कोई भी कार्य धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरी समस्या को अवि लंब सुनकर तत्काल प्रभाव से अमल में लेते हुए प्रभावी कदम उठाया जाए जिससे मुझे और मेरे परिवार को इसका लाभ मिले। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

SHG की दीदी की परेशानी उसी की जुबानी

Shg की दीदी की समस्या उसी की जुबानी

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा यादवपुर मजरे सराय रघुनाथ से रामचंद्र पांडे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वृद्धा पेंशन भी नहीं मिल रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर अंतर्गत ग्रा सभा जाना के ककरहिया निवाशिनी पीड़िता फूला देवी पत्नी कृष्णमूर्ति सिंह ने मोबाइल वाणी अयोध्या के माध्यम से पत्रकार दुर्गा सिंह से अपनी बात बताई जिसमे मुख्यतया इनकी वृद्धा पेंशन पिछले लगभग एक वर्ष से नही आ रही है। इसके अलावा शौचालय आदि से वंचित हैं।

जन समस्या

झोपड़ी में रहने वाली दीदी बयां किया अपना दर्द