दिगंबरपुर मजरे मवई में अनीता ने बताई अपनी समस्या...

Transcript Unavailable.

बीकापुर अयोध्या। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बुधवार को मनाए जा रहे आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कल्याणपुर चकडुहिया में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव द्वारा गांव में जाकर आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास का फीता काटकर और चाभी देकर गृह प्रवेश करवाया गया। वहीं दूसरी तरफ पंचायत भवन पर चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अपना आवास का निर्माण पूर्ण कर चुके करीब 45 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौपी गई एवं सहजन का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय कुढा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सव मय बनाया गया। खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। चाभी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस द्वारा की गई। तथा संचालन सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी अवनीश शुक्ला, पंचायत सचिव गण शुभम शुक्ला एवं धनंजय मौर्य प्रधान मोहम्मद नफीस, सुनील कुमार, अजय तिवारी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड बीकापुर में रिकॉर्ड आवंटन 1005 मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। जो जनपद के सभी विकास खडो से अधिक है। उन्होंने प्रत्येक लाभार्थी को आवास की चाबी तथा सहजन का एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला हयातनगर से राम कैलाश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है ,किसी तरीके से छप्पर में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

आवास न मिलने से परेशान युवा मया क्षेत्र

रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत अशरफपुर गंगरेल गांव निवासी राधेश्याम का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इन्होंने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से किया है लेकिन लगभग 2 साल से लगातार दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अभी तक आवास का लाभ नहीं मिल पाया है।

अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा जाना के निवासी पनील शर्मा को आवास का लाभ नहीं मिला है । आज भी अपने तीन सदस्यों के परिवार को किसी तरह खपरैल के मकान के नीचे रहकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं । जबकि उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वह कई बार ब्लॉक और ग्राम प्रधान से किया है । परंतु इसका लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिला है