के निधि शुक्ला बनी अधिकारी

कि वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फिर से बढाकर 12 दिसंबर 2023 कर दिया गया है

अयोध्या जनपद के विकासखंड बीकापुर अंतर्गत तोरो माफी दराबगंज निवासी नीतीश कुमार मोर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य ने यूपीएसई की आईईएस 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । नीतीश के घर विधायक सहित सम्राट लोगों का शुभकामना देने के लिए तांता लगा हुआ है ।

मदरसा बोर्ड

खंड शिक्षा क्षेत्र सोहावल के लगभग 120 परिषदीय स्कूलों में कराई गई अर्ध वार्षिक परीक्षा को जिम्मेदारों ने गंभीरता से नही लिया। कही एक एक कमरे और बरामदे में परीक्षा की औपचारिकता निभाई तो कहीं परीक्षा समय पूरा होने के पहले ही बच्चो की कांपी जमा करा लिया गया बच्चे परीक्षा अवधि में खेलते नजर आए। हाइवे के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय जगनपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा 11,25 से पहले ही समाप्त मिली बच्चे खेलते रहे तो नियुक्त पांचों अध्यापिकाएं आपसी बातचीत में व्यस्त रही। इंचार्ज प्रधानाधापिका राना तवस्सुम ने बताया कुल उपस्थित 69 बच्चो की पहली पारी की परीक्षा हो गई कुछ बच्चे अभी कला बना रहे है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में जनपद में तीसरा स्थान पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन-- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बीकापुर तहसील में प्रथम व जनपद अयोध्या में तीसरा स्थान पाकर अनुभव पटेल पुत्र बृजेश कुमार पटेल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र मान का पूरा जाना बाजार निवासी है।तथा योग विद्यापीठ इंटर कॉलेज महमदपुर बेलगरा में कक्षा आठ मेंअध्यनरत है। विद्यालय के प्रबंधक ओमनाथ वर्मा प्रधानाचार्या सुशीला वर्मा व अन्य अध्यापकों सहित माता-पिता व क्षेत्रवासियों में काफी खुशी हैं।

कंपोजिट विद्यालय अख्तियारपुर की प्रधानाध्यापिका सरोजनी देवी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट दी गई। उत्तर के लिए दी गई ओएमआर सीट में प्रश्न के उत्तर भरने का तरीका अध्यापकों ने छात्रों को समझाया।खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने बताया की शिक्षा क्षेत्र रुदौली 475 और मवई 550 छात्र शामिल हुए है।