Transcript Unavailable.

तो चलेगा बुल्डोजर

पर अवैध धन उगाही का कारोबार

Transcript Unavailable.

केश का मामला

अयोध्या जिले के पिपरी जलालपुर अंबेडकर नगर मार्ग पर नंसा बाजार में लोग साप्ताहिक बाजारों के दिनों में पटरी दुकानदारों और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉला आदि से जाम लग जाता है। जिससे लोग वाहन सहित फसे रहते है।

परिक्रमा मार्ग से जल्द हटेगा अतिक्रमण

मिल्कीपुर, अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। दिवस में क्षेत्र से 166 शिकायतें पेश हुई।डीएम साहब 12:05 पर दिवस में दस्तक दिए उन्हें देख कर फरियादियों ने लाइनें लगानी शुरू कर दी। दिवस में कहुआ गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध शिव बहादुर दुबे ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए हाथ जोड़कर कहा साहब अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 368 पर एक ही परिवार द्वारा अबैध कब्जा किया गया है। जिसकी 51 बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा बार-बार यही रिपोर्ट लगाई जा रही है।

स्कूल के प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन को चकमार्ग के अतिक्रमण की जद में आने की शिकायत तो की है मगर ग्राम पंचायत मजरुद्दीनपुर में तैनात राजस्व कर्मियों की घोर उदासीनता के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील के आला अधिकारियों के समक्ष बच्चों की सुरक्षा के मददेनजर कई बार समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया गया। मौके पर तहसील के अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया मगर इससे आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालत यह है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से कच्ची सड़क के जरिए 200 मी का सफर तय करना बच्चों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है। स्कूली वाहन तो कई बार हिचकोले खाते हुए पलटते पलटते बचे हैं। चुके हैं। स्कूल प्रशासन ने एक बार पुनः स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हुए चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा स्कूल तक इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग की है। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा शिकायत में बताया गया है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से डडीवा तक सरकारी चकरोड से खड़ंजा गया हुआ है। जो नक्शे में 4 मीटर दर्ज है। लेकिन चक मार्ग से सटे कुछ चक स्वामियों द्वारा चकरोड को काटकर चक में मिला लिया गया है। विद्यालय के दर्जनों बच्चे स्कूल बस से आते जाते रहते हैं, जिससे कभी भी गाड़ी पलटने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

Transcript Unavailable.