अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी राधेश्याम का आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है जबकि इनको राशन मिल रहा है 6 यूनिट का परिवार है, फिर भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है इन्होंने इसकी शिकायत कई बार तहसील जाकर किया है लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड इनको नहीं मिल पाया है जिससे इनको इलाज करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को जाने वाला मार्ग हर घर जल निगम योजना के तहत कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे प्रतिमा ले जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है लेकिन अभी तक ठेकेदारों द्वारा सड़क को सही नहीं किया गया है

जल जीवन मिशन के तहत हर-घर-नल योजना के तहत हर घर में नल पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत मवई ब्लाक के पंचायतों में जेसीबी से खुदाई होने के चलते ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग सड़क और खड़ंजा संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इन्हें मौके पर दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। इससेग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डेंगू से बचने के उपाय

कुमारगंज थाना क्षेत्र निवासी नीरज ने बताया कि फाइनेंस के नाम पर दो लोग फोन पर संपर्क किए थे तथा वह आए और लोन से संबंधित बातें करते हुए हमसे चेक ले लिया और उसे पर साइन भी करवा ली एक चेक कैंसिल लिया था दूसरा 149 रुपए का चेक भराया था 19 तारीख को 48000 और 95000 खाते से निकल गए जिसकी शिकायत हमने संबंधित थाने में कर दी है

अयोध्या जनपद के विकासखंड तरुण अंतर्गत ग्राम सभा जाना की सीता पति पत्नी स्वर्गीय रामपति के पौत्र अंकुर यादव सहित परिवार के कुछ लोगों का राशन कार्ड में नाम कट गया है जिसके लिए शिकायत भी किया गया है । परंतु अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है ।

Transcript Unavailable.

*संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास खंभे से गिरकर हालत गंभीर*

रुदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, विधायक रामचंद्र यादव,एसडीएम अंशिका दीक्षित ने शिकायतों की सुनवाई की।अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल हई ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घरेलू विधुत कनेक्शन का भुगतान प्रति माह कर रहे है। 2 लाख 17 हजार 856 रुपए का बकाया बिल विद्युत विभाग ने भेज दिया है। एसडीएम अंशिका दीक्षित ने एसडीओ को कार्यवाही के निर्देश दिए।समाधान दिवस में कुल 80 मामले आये जिनमे से राजस्व,राशन कार्ड,विधुत विभाग,अवैध कब्जा,प्रधानमंत्री आवास, पैमाइश सहित अन्य जन समस्याएं रही।

अयोध्या जिले के ब्लाक मया के ग्राम सभा कनकपुर निवासी अंकित की सरकार से मांग है कि कोई ऐसी व्यवस्था या कोई योजना लाया जाये जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए किसी अन्य प्रदेश में ना जाना पड़े |