विकासखंड तारुन की एक समिति ऐसी भी है। जो घोटाले की भेंट चढ़ जाने के चलते 15 वर्षों से बंद पड़ी है। मामला साधन सहकारी समिति जाना से जुड़ा है। शारदा दुबे, राजेश वर्मा, गोली यादव, अजीत कुमार, बबलू कुमार, महेश कुमार, भोला पांडे, श्याम जी यादव किसनों का आरोप है कि इसके बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है। हम लोगों को स्थानीय बाजार मे औने पौने दाम में मजबूरन खाद बीज लेना पड़ता है। यदि सरकारी समिति से लेना है तो 10 किलोमीटर दूर चरावां जाना पड़ता है।

स्कूल के प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन को चकमार्ग के अतिक्रमण की जद में आने की शिकायत तो की है मगर ग्राम पंचायत मजरुद्दीनपुर में तैनात राजस्व कर्मियों की घोर उदासीनता के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील के आला अधिकारियों के समक्ष बच्चों की सुरक्षा के मददेनजर कई बार समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया गया। मौके पर तहसील के अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया मगर इससे आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालत यह है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से कच्ची सड़क के जरिए 200 मी का सफर तय करना बच्चों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है। स्कूली वाहन तो कई बार हिचकोले खाते हुए पलटते पलटते बचे हैं। चुके हैं। स्कूल प्रशासन ने एक बार पुनः स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हुए चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा स्कूल तक इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग की है। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा शिकायत में बताया गया है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से डडीवा तक सरकारी चकरोड से खड़ंजा गया हुआ है। जो नक्शे में 4 मीटर दर्ज है। लेकिन चक मार्ग से सटे कुछ चक स्वामियों द्वारा चकरोड को काटकर चक में मिला लिया गया है। विद्यालय के दर्जनों बच्चे स्कूल बस से आते जाते रहते हैं, जिससे कभी भी गाड़ी पलटने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

अयोध्या जनपद समेत दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में तीव्र गति से भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।

अयोध्या जनपद के नेवती गांव में जर्जर विद्युत तार को लेकर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है

फैज़ाबाद मंडी में आज 6 नवम्बर को अनाज का भाव इस प्रकार रहा

कोतवाली रुदौली के हरौरा गुजरान गांव में राजस्व टीम के सामने खेत की पैमाइश करने के लिए मौजूद रहने के लिए बुलाए गए युवक की पिटाई की गई। घटना का मुकदमा कोतवाली रुदौली में गांव के ही चार युवकों पर दर्ज किया गया है।

विकासखंड रुदौली क्षेत्र के मीनापुर फगौली ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 1022 में दर्ज सार्वजनिक मार्ग को चालू कराए जाने की हुई मांग।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला हयातनगर से राम कैलाश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है ,किसी तरीके से छप्पर में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से ललित कुमार गुप्ता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि निर्माणाधीन रामपथ पर अंगूरीबाग के निकट शनिवार को फिर सड़क खोद संकट खड़ा कर दिया गया है। जिसके चलते बाइक सवार तो जैसे - तैसे निकल रहे हैं ले चार - पहिया और ई-रिक्शा का जाना बंद हो गया है।गुदड़ी बाजार से नियावा से रास्ता बंद हो गया।