अयोध्या में दीपावली पर्व को लेकर शासन ने अतिरिक्त रोडवेज बस चलाने का फैसला किया है अतिरिक्त रोडवेज बस के चलने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी

थाना क्षेत्र में पशु चोरों के हौसले कितना बुलंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि रात के समय हुई भैंस चोरी के मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना तारुन थाना अंतर्गत हैदरगंज मार्ग पर स्थित पुराने भट्टे की है। जहां पूर्व प्रधान उत्तम सिंह पुत्र स्व0 महादेव का पशुशाला बना हुआ है। 6 नवंबर की रात को सरिया से एक भैंस को चोंरो ने पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए। रात में 1:00 बजे नित्य क्रिया करने के लिए उठा तब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। पशुशाला में देखा तो भैंस गायब और उसका बच्चा इधर-उधर घूम रहा था। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया भैंस चोरी की तहरीर पीड़ित ने दिया है। भैंस को बरामद करने और चोरों की तलाश कराई जा रही है।

गैस एजेंसियों पर 960 रु खाते में पाने के लिए उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। अपनी केवाईसी पूरी कराने में इन्हे पसीना आ रहा है। आरोप लग रहा है पिछले दरवाजे से कर्मी निर्धारित धनराशि रु0 250 से अधिक की वसूली कर रहे है। डर है दीपावली से पहले केवाईसी न हुई तो त्योहार का सरकारी तोहफा नकद धनराशि महिलाओ के खाते में नही जाएगा और लाभ पाने से उज्ज्वला की लाभार्थी वंचित रह जायेंगी।

पटरंगा थाना अंतर्गत मखदुमपुर में स्थित मदरसा बाबुल उलूम की जमीन को लेकर मदरसा प्रबन्धक शेख सिराज अहमद व गांव के एक अन्य व्यक्ति राशिद जंग के मध्य जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था दोनों पक्ष उक्त जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।मंगलवार की शाम को शेख सिराज अहमद ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर शाजिद जंग व राशिद जंग पर मस्जिद का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है,वही आरोपियों का कहना है कि यह जमीन मेरे पिता के नाम दर्ज है। इस बाबत पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ब्रेकिंग मिल्कीपुर। पंजाब से घर के लिए निकला व्यक्ति लापता। इनायतनगर कोतवाली क्षेत्र के किनौली गसद्दीपुर गांव के मूल निवासी रामसूरत 3 नवम्बर को पंजाब से ट्रेन से घर के लिए थे निकले। अंबाला तक परिजनों से हुई थी फोन पर बातचीत। अंबाला के बाद फोन बताने लगा स्विच ऑफ। परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान। बेटे अंकित ने इनायत नगर कोतवाली पुलिस को दी लिखित सूचना। रोजी-रोटी के सिलसिले से पंजाब के जालंधर शहर में रहते थे रामसूरत।

रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर दाउदपुर ग्राम पंचायत में अधूरा चक मार्ग ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा छोड़ दिया गया है जिसके शिकायत गांव निवासी मोहम्मद खान ने की है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है

रुदौली तहसील में बुधवार को चहलपहल काफी रही । कई दिनों तक तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा लगातार कलम बंद चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन के चलते क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर अपने-अपने काम में अधिवक्ता लग गए हैं । जिसके चलते रुदौली तहसील के अधिवक्ता सेड आबाद हो गए हैं । बुधवार को अधिवक्ता अपने-अपने सेड में बैठकर वादकारियों की समस्याओं के समाधान में लगे दिखाई दिए । बताते चले कि बाबा बाजार थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी के दर्ज मुकदमे को दूसरे सीओ सर्किल में स्थानांतरित करने और अधिवक्ता की बहन का पुनः मेडिकल कराए जाने के मामले को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर कई दिनों से बैठे हुए थे ।

मामला बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के भीखी सराय गांव का है । गांव निवासी पीड़ित अमन कुमार पुत्र राम निहाल ने उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पिता राम निहाल पुत्र भगेलु की मृत्यु 21 अगस्त 2023 को घर पर हो गई थी । पीड़ित ने बताया है कि वह निर्धारित समय अवधि के अंदर मृत्यु सूचना प्रमाण पत्र पर सम्यक जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान तथा अन्य गवाहों के हस्ताक्षर युक्त नोटरी शपथ पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन करवा कर ग्राम विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने गया तो ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि मेरा मुंशी है उसी को 2 हजार रुपए दे दो मृत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। आरोप है कि जब पीड़ित ने विरोध किया तो कहा गया कि मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेगा । प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह किसी तरह कर्ज उधार लेकर ग्राम विकास अधिकारी के कहने पर उनके मुंशी को सुविधा शुल्क दे दिया गया । किंतु आज तक ना तो अमृत प्रमाण पत्र ही निर्गत किया गया और ना ही पीड़ित का पैसा ही वापस किया गया । पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत करते हुए ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

जानकारी के अनुसार मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या ने 30 अक्तूबर को उपजिलाधिकारी रुदौली से तहसील रुदौली के ग्राम भेल्सर में सिविल जज जूनियर डिविजन की स्थापना के लिए आरक्षित भूमि गाटा संख्या 1303 रकबा 0.817 हेक्टेयर के तहसील से दूरी से स्पस्ट आख्या भेजने के निर्देश दिए है।पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय में जल्द ही सूचना भेजा जाना है।बार महामंत्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि तहसील बार ऐसोसियेशन रुदौली ने सिविल जज जूनियर डिविजन की स्थापना के लिए प्रयास रत रहा है।भूमि आवंटन के लिए बार ने धरना प्रदर्शन भी किया।कहा की सिविल जज जूनियर डिविजन की स्थापना से आम जन को सहूलियत होगी। सिविल जज जूनियर डिविजन की स्थापना जल्द की उम्मीद जताई।एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मांगी गई सूचना भेजी जा चुकी है।

मवई, अयोध्या।लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दिया।इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर में नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास बाइक पर सवार दम्पति हाईवे पार कर रहे थे कि लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डिज़ायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लहुलुहान होकर गिर गये,स्थानीय लोगों ने सभी को सड़क से हटाकर किनारे किया और सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दिया।मौके पर पटरंगा थाना की पुलिस जबतक इलाज के लिए अस्पताल भेजवाते तब तक मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद शाबिर उम्र 60 वर्ष निवासी गुलहरिया मजरे रायपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या की मौत हो गई जबकि कलीम की पत्नी सबीउल निशा गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनी कोडर भेजा गया है जहाँ से जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया गया।बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गाँव निवासी मोहम्मद कय्यूम के अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रहे थे। इस सम्बन्ध में पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बाताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।