1. पहला सुझाव -: प्यास न लगे या जरूरत न हो तो भी हमेशा पानी पिएं, सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनमें से ज्यादातर शरीर में पानी की कमी से होती हैं। 3 लीटर न्यूनतम प्रति दिन। 2. दूसरा सुझाव -: शरीर से अधिक से अधिक काम ले, शरीर की calories burn होती रहनी चाहिए, भले ही केवल पैदल चलकर, या तैराकी या किसी भी प्रकार के खेल से।

सोहावल।सोहावल चौराहा से नगर पंचायत खिरौनी नहर पुल तक दो किलोमीटर की सड़क पर लगने वाला तीन जाम अब आम आदमी के लिए जानलेवा बनने लगा है। एंबुलेंस सहित वीआईपी तक को इस जाम के झाम से रास्ता नही मिल पाता। आम आदमी का आक्रोश इसे लेकर उबाल खा रहा है शनिवार को समाधान दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों को घेरने की बुद्धिजीवी वर्ग तैयारी कर रहा है।

राजीव सर की डायरी में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा नीति में सुधार की आवश्यकता है

रुदौली।हजरत फत्ते शाह मोहम्मद बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स ग्राम नेवरा में संपन्न हुआ। मिलाद व चादर पोशी के साथ देश में खुशहाली,अमन व आपसी मोहब्बत,एकता अखंडता व सलामती के लिए दुआएं की गई।मजार ए अकदस में गंगा जमुनी तहजीब दिखाई दी।उर्स में जायरीनों की भीड़ रही। उर्स में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां,पूर्व प्रधान कदीर खां,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,पूर्व प्रधान इदरीश खां,पप्पू सिंह,राम अचल यादव, आदि इंतिजामिया कमेटी के लोग मौजूद रहे।

मवई,अयोध्या।पम्प नहर फटने से किसानों के बीच देखा गया भारी आक्रोश।मवई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सडंवा व बघेड़ी के बीच मौजूद पम्प नहर गयी फट। अभी तक अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान। साथ ही पम्प नहर मे पानी न आने से किसानों के बीच ज्यादा आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ पंप नहर फटने से अभी तक सुचारू रूप से दुरुस्त नहीं कराया गया है।

गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कोतवाली इलाके की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।मामले में विवाहिता की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।बनघुसरा सरैया गांव निवासिनी अनितादेवी पत्नी सुरेंद्र कन्नौजिया का कहना है कि मंगलवार को उसका पिता जोखू उससे मिलने आये थे।उसका पति परदेश में काम करता है।आरोप है कि उसके ससुर जयराम,सास कौशल्या देवी,देवर रमेश व ननद रीमा मिलकर किसी बात से नाराज उसके पिता को मार रहे थे।जब वह उन्हें बचाने को दौड़ी दो सभी लोगो ने उसे भी पीट डाला और जान से मारने की धमकी देने लगे।हल्का एसआई उपेन्द्रप्रताप सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर सास,ससुर,देवर व ननद के खिलाफ केस दर्जकर पड़ताल कराई जा रही है।

मवई,अयोध्या। मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कानून हाथ मे लेना और किशोरी की पिटाई करने पर पुलिस ने चचेरे भाई समेत दो युवकों पर मवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।मामला मवई थाना क्षेत्र के कामापुर गांव का है।हालांकि मवई पुलिस की इस कार्रवाई से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.