Transcript Unavailable.

गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कोतवाली इलाके में एक महिला ने एक युवक पर घर मे घुसकर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है।मामले में इलाकाई पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।देवापुर गांव निवासिनी ललिता विश्वकर्मा पत्नी देवीलाल का कहना है कि बीती शाम को वह अपने पति के साथ घर पर बैठी बातचीत कर रही थी।आरोप है कि उसी समय गांव निवासी विन्द कुमार पुत्र जैसराज घर मे घुस आया।उसको इस तरह बिना बताए घुसते देख हम दोनो ने जब इसका विरोध किया तो मुझे व मेरे पति को अपशब्द कहते हुए मारने पीटने लगा।हम दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख जानमाल की धमकी देते हुए भाग गया।

अयोध्या के बीकापुर के तोरोमाफ़ी दराबगंज में शार्ट सर्किट से किराना दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग। गोदाम में रखा लाखों रुपए का समान जला।फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर।बीकापुर कोतवाली के तोरोमाफ़ी दाराबगंज बाजार में लगी आग।

मिल्कीपुर, अयोध्या। अमृत विचार : कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुला पूरे सुबेदार गांव में ब्यूटी पार्लर संचालिका बंदना के बैंक खाते से 24 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने बताया कि उनके पास किसी के द्वारा फोन करके यह कहा गया कि उनके पिता द्वारा खाते में 13 हजार रुपए भेजा गया है। जिसके बाद पीड़िता के मोबाइल पर 10 व 30 हजार का दो मैसेज आया। जिस पर दोबारा फोन करके पीड़िता को बताए गए नंबर पर 27 हजार रुपए भेजने को कहा गया। पीड़िता ने उनके द्वारा बताए गए नंबर पर 24 हजार रुपए भेज दिया। जबकि उसके खाते में पैसे नहीं आए थे।

बीकापुर अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के दराबगंज कस्बे में बुधवार रात किराना के गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपयों का किराना दुकान का सामान जल गया। बताया गया कि दराबगंज निवासी किराना व्यवसायी राजेंद्र साहू द्वारा काफी समय से किराना की दुकान संचालित की जा रही है। दुकान के सामने सड़क की दूसरी तरफ उनके द्वारा गोदाम बनाया गया है। आग लगने से गोदाम में रखा रिफाइंड, सरसों का तेल, मसाला, बिस्कुट सहित किराना का तमाम सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद बीकापुर फायर दस्ते के कर्मी भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया। पीड़ित दुकानदार राजेंद्र साहू ने बताया कि आग लगने से करीब 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

फैजाबाद मंडी में आज 30 नवंबर को अनाज का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में फल का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में घी तेल सहित अन्य वस्तुओं का भाव इस प्रकार रहा

Transcript Unavailable.