गोसाईगंज अयोध्या।-गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गौहनिया गांव के मजरे पंडित पुरवा में पिछले एक हफ्ते से घुप अंधेरा है। यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 7 दिनों से जल गया है। इसकी शिकायत लगातार विभाग की जिम्मेदारों से किया जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के रामप्रताप दुबे, कपिलदेव दूवे, सुरेश दूवे, अश्वनी दूवे, नंदकुमार सहित लोगों का कहना है कि बिजली न आने से मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गया,लोगों से संपर्क टूट गया है और इसके साथ ही समूचा गांव रात को घुप अंधेरे में डूब जाता है।

गोसाईगंज अयोध्या।सोमवार से ठंडी हवाओं व बारिश होने से मौसम में अप्रत्याशित बदलाव के कारण अब लोगो को अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है।परन्तु लोगो के जरूरत पर अभी तक प्रशासन का कोई ध्यान नही गया है।गोसाईगंज नगर पंचायत में लोगो को ठंड से राहत देने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नही की है,जिससे आमजन परेशान है।रात में सफर करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर घण्टो खड़े होकर ट्रेन व बस का इंतजार करते है लोगो का कहना है कि नगर पंचायत को अब अलाव जलवाने की व्यवस्था शुरू कर देनी चाहिए।

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में घूम रहे छुट्टे मवेशियों को पकड़ कर गौशालाओं में भेजे जाने का अभियान शुरू हो गया है। सड़क पर अधिकांश हादसों व किसानों की फसल की बर्बादी के मुख्य सूत्रधार छुट्टा पशु हैं। जिसको देखते हुए मिल्कीपुर तहसील के तीनों ब्लाकों में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ है। हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर व अमानीगंज के एडीओ पंचायत व ब्लॉक कर्मियों तथा पशु चिकित्सकों के साथ सफाई कर्मियों द्वारा अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे मिल्कीपुर से हैरिंग्टनगंज व अमानीगंज से मिल्कीपुर कुमारगंज से बहादुरगंज मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ा गया।

पूरा बाजार, अयोध्या। ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। संपर्क मार्ग जगह-जगह गढ़ों में तब्दील होकर गिट्टियां बिखर गई है। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत स्थित ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क पर ऐमीआलापुर ,छोटिया, नन्दराम का पुरवा, पंडित का पुरवा, तारापुर,आशापुर चन्दई, समेत कई गांव के करीब 20 हजार आबादी का आवागमन है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गौहनिया गांव के मजरे पंडित पुरवा में पिछले एक हफ्ते से घुप अंधेरा है। यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 7 दिनों से जल गया है। इसकी शिकायत लगातार विभाग की जिम्मेदारों से किया जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Transcript Unavailable.

मवई, अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में मंगलवार को स्टाफ नर्स द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा हुआ है।जब पीड़ित को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के विषय में जानकारी हुई तो उसने सीएचसी अधीक्षक से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या से शिकायत की है। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का है इसी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद ने अपनी पत्नी रेनू को प्रसव के लिए 22 सितंबर को लाया था लेकिन उसको जिला अस्पताल के लिए मौजूद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था जो बाद में निजी अस्पताल में आपरेशन द्वारा लड़के का जन्म हुआ था।उसके बाद अपने नवजात शिशु राजकुमार का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई आशा बहू विमला देवी के साथ आई तो उन्होंने पीड़ित से बताया कि 100 रुपए लगेंगे तो उसने दे दिया।उसको जन्म प्रमाण पत्र हस्त लिखित स्टाफ नर्स रीना के हस्ताक्षर और स्वस्थ विभाग की मुहर लगा दे दिया गया।जब वह प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना द्वारा मिलने वाली धनराशि के लिए पंजीकरण करवाने के लिए सीएचसी मवई आया तो वहा के कर्मचारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है और इसका कोई मान्य नहीं है।जिसकी शिकायत पीड़ित राजकुमार ने स्टाफ नर्स रीना और आशा बहू विमला देवी के नाम लिखित शिकायत किया है।इस संबंध में स्टाफ नर्स रीना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है।किसी स्टाफ नर्स द्वारा किया गया है सीसीटीवी फुटेज में देख कर पता लगाया जाएगा।

Transcript Unavailable.