अयोध्या के जिले के अंतर्गत थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के निवासी महिला गंगा देवी पत्नी बद्री प्रसाद चार बाइक सवारो की टप्पे बाजी का शिकार हो गई

रुदौली।बिकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय बुलबुलपुर मजरे सिठौली के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिधायक रामचंद्र यादव ने उज्जवला योजना, लाभार्थियों को गैस चूल्हा और आवास के लाभार्थियों को चाबी तथा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को शौचालय का स्वीकृति पत्र विधायक ने प्रदान किया

बीकापुर अयोध्या। सूबे की सरकार द्वारा एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान जारी किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ हैदरगंज क्षेत्र को बीकापुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले 16 किलोमीटर लंबे प्रमुख मार्ग जो जाना बाजार बीकापुर जर्जर होने की वजह से लोगों को आवा गमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क तोरोमाफी दराबगंज बाजार के बीच से होकर निकलती है। तोरोमाफी गांव में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों द्वारा अपने घरों के जल निकासी की नाली का पानी सड़क की तरफ खोल दिया गया है जिसके चलते कीचड़ और गंदा पानी सड़क पर स्थित गड्ढे में भर गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं सड़क दुर्घटना होने का आशंका हमेशा बनी रहती है। अक्सर लोग कीचड़ और पानी भरे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सड़क के किनारे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज और कई परिषदीय विद्यालय संचालित हैं सबसे अधिक दिक्कत छात्र छात्राओं को आने जाने में हो रही है।

तारुन, अयोध्या।थाना क्षेत्र के खेमीपुर निधियावां में परदेस में रहने वाले एक परिवार के यहां चोरों ने हजारों रूपए कीमत के सामान पार कर दिया। अनिल कुमार और प्रदीप कुमार दोनों नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं।पड़ोस की एक महिला ने उनकी छत पर ईट के टुकड़े देख सूचना दी। जिस पर जाना बाजार में रहने वाली बहन को अनिल कुमार ने घर भेजा। बहन ने चोरी की जानकारी दी। प्रार्थना पत्र के अनुसार गैस सिलेंडर, चार बोरी चावल, एक बोरी गेहूं समेत सोने और चांदी के जेवर चोरी गए हैं।

अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं से फासले हो रही है नष्ट किसान परेशान किसान द्वारा अपने खेत में जो बी का बुवाई किया जाता है लेकिन उसका एक गुण भी किसान को नहीं मिल पा रहा है किस रात दिन मेहनत करके और अपनी खेतों की बेरी कटिंग करने के बाद भी फसल का मुनाफा नहीं मिल रहा है जो कि किसान काफी परेशान है इससे कई किसानों की पशुओं के चलते दुर्घटना में मौत हो चुकी है दुर्घटना पशुओं द्वारा हमला कर दिया जाता है जिससे कई रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं और लगातार प्रशासन और शासन द्वारा यह कई बार फरमान जारी किया गया कि पशुओं को गौशाला में पकड़ के रखा जाए लेकिन यह देखने को मिला है कि एक दो पशुओं को पड़कर गौशाला में रख दिया जाता है और फोटो खींच कर अपलोड कर दिया जाता है पोर्टल पर जैसे की किसानों द्वारा यह लगातार बताया गया कि की जन समस्या को लेकर सरकार से अपील भी की गई की लगातार क्षेत्र में एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जो की धरातल कम करें और साथ ही ब्लॉक अस्तर व ग्राम प्रधान सहित लोग मिलकर इस पर घूम रहे पशुओं को या नुकसान कर रहे फसलों को बचाया जा सके और रोज की रिपोर्ट बीकापुर तहसील के एक तहसील अस्तर के अधिकारी के पास इस रिपोर्ट को भेजा जाए

फैजाबाद मंडी में आज के अनाज का भाव इस प्रकार रहा

मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर दुर्घटना का कारण बन रहे छुट्टा जानवरों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। मिल्कीपुर बीडीओ केके सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की पांच टीमों ने फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा जानवरों को पकड़कर क्षेत्र की गौशालाओं में भेजवाया। पलिया माफी गौशाला से जुड़ी टीम ने बारुन मड़हा पुल से रसूलपुर टोल प्लाजा तक एपीओ अनस खान की अगुवाई में ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार, दीपेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, शिवकुमार शर्मा आदि कर्मचारियों की टीम ने 10 छुट्टा जानवर पकड़ा। जिन्हें बारुन पशु अस्पताल की चिकित्सक डॉ शशि कुमारी व पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह, नरेंद्र कुमार आदि ने टैगिंग तथा बधियाकरण करके सभी जानवरों को पलिया माफी गौशाला भेजवाया। वहीं कुंभी गौशाला से जुड़ी दूसरी टीम ने मीठे गांव से गहनाग बाबा मंदिर तक फोरलेन पर 11 छुट्टा पशुओं को एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में पड़कर कुंभी गौशाला में दाखिल किया। इसी तरह से भागीपुर गौशाला से जुड़ी टीम ने एडीओ  आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर गहनाग बाबा मंदिर से आश्रम पद्धति स्कूल मुंगीशपुर तक नौ छुट्टा जानवरों को पड़कर भागीपुर गौशाला पर दाखिल किया।

मवई, अयोध्या।जानकारी के मुताबिक धधवारा गांव निवासी मंशाराम यादव पुत्र सालिकराम 40 वर्ष रौजागांव चीनी मिल गन्ना लेकर गया हुआ था।गन्ना तौल कराकर वापस घर जाते समय रात करीब 8 बजे वह जब अपने गांव के करीब पहुँच चुका था कि अनियंत्रित होकर वह ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क के नीचे खेत मे कूद गया जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।राहगीरों ने उसे किसी तरह निकालकर सीएचसी मवई पहुचाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चर्म रोग में दालचीनी से फायदा...