रुदौली।प्रत्येक वोटर को अपना फर्ज पहचानते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान एक ऐसा हथियार व अधिकार है जिससे वह अपने क्षेत्र व देश की तकदीर बदल सकता है।वोट डालना एक औपचारिक क्रिया नहीं यह हर व्यक्ति का दायित्व है।लोगों को अपने दायित्व के प्रति ईमानदार होना चाहिए। यह बातें लायंस क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नैतिक मतदान विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट जस्टिस शबीहुल हसनैन ने कही। लायन क्लब रुदौली के कार्यक्रम में आए जस्टिस शबीहुल हसनैन ने देश के संविधान प्रस्तावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को अपने देश के प्रति दायित्व के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा की वोट डालने से आप यह तय करते हैं कि हमें अच्छी सड़क,बिजली व स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।

बीकापुर अयोध्या। दिसंबर माह में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन बीकापुर में अलाव जलाए जाने की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है।तेज पछुवा हवा चल रही है जिससे ठंड के असर को बढ़ा दिया है। दिन में सूर्य देवता के निकलने से कुछ राहत मिल जाती है लेकिन शाम के बाद ठंड बढ़ जाती है। अभी तक तहसील और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चौराहों एवं बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अभी गरीबों को प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरण नहीं किए गए हैं। बताते चलें कि शाम 7.25 बजे बीकापुर ब्लॉक मोड़ पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं थी। इसी तरह से रात 7.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बस स्टैंड और तहसील के मेन गेट पर लोग ठंड से ठिठुरते दिखे।

फैजाबाद मंडी में आज के सब्जी का भाव इस प्रकार रहा

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिंधौरा में एक किशोरी पिछले पांच दिनों से अचानक गायब हो गई है। बताया गया कि सिंधौरा निवासी बिंदा रैदास की पुत्री खुशी रैदास उम्र 12 वर्ष जो कि 14 दिसंबर 2023 से लापता हो गई है। परिजनों ने बताया कि वह बोलने में असमर्थ है।

फैजाबाद मंडी में आज के फल का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में आज के किराना का भाव इस प्रकार रहा

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कहुआ गांव में परिषदीय विद्यालय व खलिहान सहित अन्य सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत हुई है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित द्वारा तहसील से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है। शिकायत के कई माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बताया गया कि मिल्कीपुर तहसील के ग्राम कहुआ निवासी हरिहर दत्त मिश्रा ने मिल्कीपुर एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरकारी अभिलेखों में खलिहान, चक मार्ग, घूर गड्ढा, नवीन आबादी, सहित विद्यालय की जमीन पर गांव के अरुण तिवारी पुत्र सोमदत्त द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।कार्यवाही ना होते देख पीड़ित ने जिला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया। फिर भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा गांव में कमिश्नर के आदेश के बावजूद भी महिला की बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त के आदेश को लेकर गोद में बच्चा लिए अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रही महिला का दर्द के सामने जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीज रहा है। बताया गया कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुचेरा बाजार में बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित महिला गुडिया तिवारी निवासी कुचेरा ने एसडीएम मिल्कीपुर व इनायत नगर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 25 अगस्त 2021 को उनके द्वारा गाटा संख्या 748 में 0.280 हे० भूमि का बैनामा कराया गया था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बैनामा सुदा भूमि पर कुचेरा बाजार निवासी दिलीप कुमार कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा जबरन कब्जा करके जर्जर मकान को गिराकर नया मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में कार्यवाही न होता देख महिला ने मंडलायुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

मसौधा, फैजाबाद। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर खानपुर मसौधा गांव में बीती सोमवार रात पशुशेड में बंधी 6 बकरियों को चोर पिकअप पर लादकर उठा ले गए। घटना की तहरीर पीड़ित पशुपालक अनिल कुमार ने पूरा कलंदर पुलिस को दिया है। मामले में थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि खानपुर मसौधा गांव में बकरियों की चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मौके पर पुलिस भेजकर जांच कराई जा रही है।

SHG की दीदी की परेशानी उसी की जुबानी