मवई, अयोध्या।छुट्टा गोवंश लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं।इसको लेकर प्रशासन द्वारा पकड़ने के लिए पहल की जा रही है,इसी क्रम में शनिवार को मवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीमऊ में खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर छुट्टा घूम रहे गोवंशो को पकड़ने का अभियान चलाया गया।जिसमें रानीमऊ ग्राम पंचायत के बकौली, बाकरपुर,लालपुर,डिलवल,बरौली व राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे 72 आवारा पशुओं को डीडीएम में लादकर जैसुखपुर गौशाला भेजा गया है।इस अभियान में खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी आइएसबी,सचिव लाल जी चौरसिया,ग्राम विकास अधिकारी कविता वर्मा सहित किसानो व सफाई कर्मियों के सहयोग से पकड़ कर गो आश्रय स्थल जयसुखपुर मे पहुंचाया गया।

मसौधा। अयोध्या -प्रयागराज हाइवे और सोहावल तहसील मार्ग पर खड़े गन्ना लदे वाहनों के जाम ने राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। पैदल व दुपहिया वाहन चालक तो जैसे तैसे आ- जा भी रहे हैं। चार पहिया वाहनों निकलना टेढ़ी खीर बन गया है। सर्वाधिक दुर्दशा तो इस सहालग की सीजन में उन वाहन चालकों की है। जो सज-धजकर बारात या किसी शुभ मुहूर्त में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे लोगों को कई किलोमीटर मुड़ कर जाना मजबूरी बन गई। इतना ही नहीं चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति को आए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जाम से पटरी दुकानदारों के धंधे में गिरावट आने से ख़ासा आक्रोश है। वहीं जूता पालिश,सब्जी विक्रेता, ठेले,खोमचे पर दुकान की बदौलत परिवार की जीविका चलाने वाले सैकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी छिन गई है। गन्ना लदे वाहनों के जाम की वजह पूंछे जाने पर सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि सड़कों पर गन्ना लदे वाहनों का जाम राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। हाइवे पर जाम से आवागमन तो जैसे तैसे हो भी रहा है। मसौधा - सोहावल तहसील मार्ग,चार पहिया वाहनों के लिए समझो‌ ब्लॉक है। पैदल राहगीरों का चलना दुश्वार है।

Transcript Unavailable.

मवई अयोध्या !बताते चले दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी पास के बाग में नित्य क्रिया के लिए गई थी।जहां पहले से मौजूद गांव का ही युवक अब्दुल रहमान पुत्र मैनुद्दीन ने किशोरी को पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा।किशोरी द्वारा चिल्लाने पर आरोपी युवक ने मारा पीटा और किसी और बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया किशोरी को 164 बयान हेतु भेजकर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सही हाइजीन का पालन करना जैसे साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना। यह सब आदतें बैक्टीरिया और कीटाणुओं से खुद को बचाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। इसके अलावा कोविड – 19 का जोखिम भी अभी टला नहीं है, तो इन सभी बातों का खास ख्याल रखें।

अखरोट में कई घटक और प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने का काम करती हैं। अखरोट में अल्फा-लिनोलेनिक ऐसिड पाया जाता है, जिससे हड्डियां मजबूत रहती हैं।इसके अलावा अखरोट में ओमेगा-3 ऐसिड की मात्रा भी होती है, यह सूजन को दूर करता है। ऐसे में अखरोट हड्डियों को ऑस्टियोपोरोसिस होने से रोकता है। बढ़ती उम्र के साथ जब शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, तो अखरोट हड्डियों को पोषक तत्व पहुंचाता है, जिससे दर्द में राहत मिलती है।

दो दिन पूर्व हुई लापता कुशोरी को पुलिस ने रौनाही से बरामद कर लिया है।पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है

ये प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स माना जाता है. आप अपने दिन की शुरुआत पानी पीकर करें और फिर नाश्ते में उबले हुए अंडे या फिर ऑमलेट इत्यादि का सेवन कर सकते हैं.

मवई अयोध्या तेज रफ्तार से बाइक चलाकर तेज आवाज में साइलेंसर से आवाज निकालने वाले तथा तेज हॉर्न बजाकर चलने वालों के विरुद्घ मवई पुलिस ने अभियान चलाया।इस अभियान में दस बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गये।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेश के निर्देश पर चलाये गये अभियान में उप निरीक्षक गुलाम रसूल तथा उप निरीक्षक विकास चौरसिया ने मवई चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर पांच पांच बाइकों का चालान किया।पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।

सुबह सबसे पहले अगर मुंह में कुछ जाना चाहिए तो वो है पानी. आप पानी के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो बॉडी को दिनभर के लिए हाइड्रेशन मिलता है.