अयोध्या।शासन के कड़े निर्देशों के बावजूद नौनिहालों की चिंता जिम्मेदारों ने नही की। इन्हे नशे की आदत न पड़े इसका सामान आसानी से मुहैया न हो इसकी परवाह नही की गई। ग्रामीण क्षेत्र की परिषदीय विद्यालयों के आसपास आज भी इस तरह उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानें दिखाई पड़ती है। बीईओ का कार्यालय अरकुना प्राथमिक विद्यालय में ही है इसके बगल दूसरे गेट पर पूर्व माध्यमिक चल रहा है जन्हा के बच्चे कुछ बड़े भी है इसके गेट पर ही नशे की सामग्री बिक्री की दुकान चल रही है बेखौफ समान बेंचा जा रहा है। बीईओ सोहावल शैलेंद्र सिंह विद्यालयों में प्रहरी क्लब के गठन की जानकारी नही है। नशे की सामग्री की बिक्री 200 मीटर के दायरे में न होने का निर्देश है। इसके लिए अलग से भी विभाग है। चिन्हित और बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 13 अध्ययन में एक विश्लेषण से पता चला है कि अखरोट खाने से सूजन में कमी आती है।अखरोट विशेष रूप से ओमेगा -3 फैटी एसिड में उच्च होते हैं, जो गठिया के लक्षणों को कम करने के लिए दिखाया गया है । एक अध्ययन में, संधिशोथ के 90 रोगियों ने ओमेगा -3 फैटी एसिड या जैतून के तेल की खुराक ली, जिससे उन्हें फायदा पहुंचा।

अयोध्या से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है इसकी प्रबल संभावना जताई जा रही है