मवई अयोध्या ।उप निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि ग्राम चंद्रामऊ मंगा में नदीम पुत्र सगीर परिवार में एक महिला पर आमादा फौजदारी हो रहा था पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि चार लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।

बीकापुर अयोध्या ।नगर पंचायत बीकापुर में अलाव जलवाने के‌ इंतजाम‌ अभी ठंडे बस्ते में पड़े हैं। अलाव जलने की जगह भी अभी तय नहीं हो पाया है। अगले दो-तीन दिनों में अलाव जलवाने‌ की तैयारी में नगर पंचायत बीकापुर है। इसके लिए जगहों को चिंहित करने का काम‌ जल्द नगर क्षेत्र और वार्डों में शुरू‌ हो जायेगा।‌ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अंजू यादव ने यह बताया कि पूरे नगर पंचायत में 11 वार्ड है जिसमें अलाव जलाए जाने के लिए जगह चिन्नांकित कराया जा रहा है और कस्बा बाजार में और सार्वजनिक स्थलों को भी चिन्ह अंकित कर कर जल्द से जल्द अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाएगी।

मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर दुर्घटना का कारण बन रहे छुट्टा जानवरों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। मिल्कीपुर बीडीओ केके सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की पांच टीमों ने फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा जानवरों को पकड़कर क्षेत्र की गौशालाओं में भेजवाया। पलिया माफी गौशाला से जुड़ी टीम ने बारुन मड़हा पुल से रसूलपुर टोल प्लाजा तक एपीओ अनस खान की अगुवाई में ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार, दीपेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, शिवकुमार शर्मा आदि कर्मचारियों की टीम ने 10 छुट्टा जानवर पकड़ा। जिन्हें बारुन पशु अस्पताल की चिकित्सक डॉ शशि कुमारी व पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह, नरेंद्र कुमार आदि ने टैगिंग तथा बधियाकरण करके सभी जानवरों को पलिया माफी गौशाला भेजवाया। वहीं कुंभी गौशाला से जुड़ी दूसरी टीम ने मीठे गांव से गहनाग बाबा मंदिर तक फोरलेन पर 11 छुट्टा पशुओं को एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में पड़कर कुंभी गौशाला में दाखिल किया। इसी तरह से भागीपुर गौशाला से जुड़ी टीम ने एडीओ  आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर गहनाग बाबा मंदिर से आश्रम पद्धति स्कूल मुंगीशपुर तक नौ छुट्टा जानवरों को पड़कर भागीपुर गौशाला पर दाखिल किया।

यह सच है कि स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का समाधान पानी में ही छिपा हुआ है. अच्छी सेहत के लिए पानी पीना बहुत ज़रुरी है। शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा होने से शरीर के सभी अंग सुचारु रुप से काम करते हैं। अपने देश में काफी समय पहले से ही सुबह उठकर गर्म पानी पीने की परंपरा रही है। हाल के कुछ सालों से लोगों ने वजन कम करने के लिए सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीना शुरु कर दिया है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीने की बजाय सिर्फ सादा गर्म पानी पीना ही वजन कम करने में सहायक है साथ ही साथ इसके कई और फायदे भी हैं।

मवई, अयोध्या।जानकारी के मुताबिक धधवारा गांव निवासी मंशाराम यादव पुत्र सालिकराम 40 वर्ष रौजागांव चीनी मिल गन्ना लेकर गया हुआ था।गन्ना तौल कराकर वापस घर जाते समय रात करीब 8 बजे वह जब अपने गांव के करीब पहुँच चुका था कि अनियंत्रित होकर वह ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क के नीचे खेत मे कूद गया जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।राहगीरों ने उसे किसी तरह निकालकर सीएचसी मवई पहुचाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बीकापुर अयोध्या।छुट्टा गोवंश लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं।इसको लेकर प्रशासन द्वारा पकड़ने के लिए पहल की जा रही है,इसी क्रम में शनिवार को बीकापुर ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर छुट्टा घूम रहे गोवंशो को पकड़ने का अभियान चलाया गया।जिसमें न्यूना पूरब में 20 गोवंश ,मजरुद्दीनपुर में 50,चौरे चंदौली में 06 गौवंश पकड़ कर ब्लॉक क्षेत्र में बनी अलग-अलग गौशालाओं में भेजा गया। वहीं नगर पंचायत बीकापुर के कर्मियों ने कस्बा बाजार और तहसील परिसर में घूम रहे शनिवार को 06 गोवंशों को पकड़ कर नंदरौली गौशाला में भेज दिया है।

अल्सर के इलाज में एंटिबायोटिक दवाओं के साथ में पेट के एसिड को दबाने वाली दवाएं दी जाती हैं, जिनसे एच पायलोरी को नष्ट किया जा सके। जटिलताएं अल्सर की जटिलताओं में शामिल हैं खून आना, छिद्रण और पेट में अवरोध। अगर नीचे दिए गए लक्षण हैं तो फौरन डॉक्टरी मदद लें। पेट में अचानक तेज दर्द। पेट का कठोर हो जाना, जो छूने पर मुलायम लगता है। बेहोशी आना, ज्यादा पसीना आना या व्याकुलता। खून की उल्टी होना या मल के साथ खून आना। अगर खून काला या कत्थई है तो चिंता की बात ज्यादा है। राहत खानपान और जीवनशैली में बदलाव करके इसमें राहत मिलती है।