मवई, अयोध्या। मवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत संडवा में स्थित रामकुमार पब्लिक स्कूल में वोटर चेतना अभियान के तहत निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पहले स्थान पर सरिता,दूसरे स्थान पर ज्योति व तीसरे स्थान पर आनंद कुमार रहे। छात्र-छात्राओं ने कागज पर मतदाता जागरूकता और महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत की पेंटिंग बनाई। विद्यालय की कक्षा 9 व 10 तक की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्या समीना ख़ातून के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता, महिला सशक्तिकरण व स्वच्छ भारत का चित्र बनाकर लोगों को जागरुक किया। मतदाता जागरूकता विषय पर चित्र बनाकर बेटियों ने मतदाता बनने और अगामी चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया।मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने बाद रिजल्ट की घोषणा की गई।विद्यालय के प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था की प्रधानाचार्या समीना ख़ातून ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।प्रधानाचार्या समीना ख़ातून ने बताया कि दर्जनों बच्चो की पेंटिंग व निबन्ध सराही गई।उनमें से सरिता को प्रथम स्थान ज्योति को दूसरा और आनंद कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

सोहावल। विकास खंड की बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल पिलखावा के रोजगार सेवक शिव श्याम को लापरवाही, कार्य के प्रति सिथिलता और लंबे समय से गायब रहकर सरकारी कार्य में रुचि न लेने को लेकर नोटिस दी गई है।ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय पर हुई प्रबंध समिति की बैठक के बाद गैर हाजिर रहे रोजगार सेवक की बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना शर्मा ने बताया दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है न मिलने पर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाएगा।

मिल्कीपुर, अयोध्या। रविवार को नगर पंचायत कुमारगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पांच लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 व 4 में नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू एवं डूडा के अधिकारी शुभम शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी राम प्रताप पुत्र कलहू के आवास का भूमि पूजन भी किया। अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने बताया कि नगर पंचायत के करीब 725 लोगों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए आवेदन किए थे। आवेदन के सापेक्ष 678 लोगों को आवास प्राप्त हुआ जिसमें से 334 लाभार्थियों ने अपना आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है।

सोहावल।रौनाही व बेनीपुर में मतदाता पुनरीक्षण में बतौर सुपर वाइजर लगाए गए लेखपाल व संग्रह अमीन अपनी बूथों से नदारद रहे। रौनाही बूथ संख्या 99, 97 में मौजूद बी एल ओ संध्या यादव व सीमा अंजुम ने बताया दोनो के द्वारा अलग अलग घरों से कुल 9 नाम बढ़ोतरी के फार्म भराए गए है जब कि बेनीपुर में रूमी ने बताया कुल 5 फार्म भरे गए है सुपरवाइजर से बात हुई थी पर आए नही है।

मवई।कामाख्या नगर पंचायत की कुल आबादी लगभग 22 हजार की है।नगर पंचायत क्षेत्र में अभी तक ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। इस संबंध में कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है,अलाव की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी।जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।वही रुदौली नगर पालिका परिषद का प्रस्ताव 3 हजार कुंतल लकड़ी का भेजा गया है लेकिन बैठक में भाजपा के सभासदों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है सभासदों ने प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग भी की है

Transcript Unavailable.

लापरवाही पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी को हटाया

शिक्षक संघ के अभिवेशन में चर्चा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 62,624 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज की। इनमें कांस्टेबल के 52,699 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है । भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हुई । कांस्टेबल के 52,699 जेल वॉर्डर के 2833 ,सब इंस्पेक्टर के 2469 ,रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संपर्क के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 472, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर होगी भर्ती।

घर के गली तक नहीं लगा सड़क खड़ंजा