फैजाबाद मंडी में आज के फल का भाव इस प्रकार रहा, फैजाबाद में मंडी का भाव जानने के लिए अयोध्या मोबाइल वाणी को सुनते रहिए।

बीकापुर अयोध्या।कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। कोतवाली क्षेत्र के परोमा गांव की रहने वाली पूनम देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 28 मई 2023 को हुयी थी ।तथा विदाई 29 मई 2023 को हुयी थी । बताया है कि शादी में पीड़िता के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था । आरोप है कि शादी में दिए गए सामान से पति सिकंदर निषाद , ससुर रामसकल , सासु चतुरा , देवर राम सजीवन, मुन्नन, जितेंद्र , ननद रेखा मीरा अन्जुम निवासी कुआंडाड, थाना हैदरगंज संतुष्ट नहीं थे । तथा आए दिन उसे काफी प्रताड़ित किया करते थे ।

बीकापुर अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में नहीं थमने का नाम ले रही है चोरियां।ठंड के साथ-साथ बीकापुर में चोरी की घटना भी ताबड़तोड़ बढ़ती चली जा रही है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार स्थित बर्मा इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रिकल्स दुकान की है । पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित दुकानदार राजकुमार वर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी वर्मा इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शेरपुर पारा बाजार में संचालित है । उन्होंने बताया कि उनका लड़का बुधवार की शाम रेंजर साइकिल लेकर घर से आया और दुकान पर टीन सेड के नीचे खड़ी करके सो गया । तहरीर में बताया है कि रात में अज्ञात चोर साइकिल चुरा ले गया सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मवई, अयोध्या।मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ।मेले में आए 120 पशुओं का चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। मेले में आए पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सक डॉ० आशीष सिंह ने पशुबीमा,खुरपका,मुंहपका,बधियाकरण,पशु बाँझपन,और सभी टीकाकरण की जानकारी देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पशुपालन का विशेष महत्व है तकनीकी के इस युग में भले ही खेती मशीनरी पर आधारित हो गई है किन्तु आज भी खेती में पशुओं का कम योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान भाई पशुपालन से दुग्ध उत्पादन करके अपनी आय बढ़ाने के साथ ही खेतों में गोबर की खाद का प्रयोग करके उत्पादन लागत कम कर सकते हैं। इससे एक तो मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा दूसरा खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने से भोजन की थाली विषमुक्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है।

अयोध्या जिले के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा यादव पुर मजरे नाई का पूरा निवासी नन्हेंलाल शर्मा ने मोबाइल वाणी अयोध्या के माध्यम से अपनी समस्या जो सरकारी सुविधाओं से वंचित चल रहा था उन्होंने अपनी व्यथा इस मंच के माध्यम से बताई कि मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जिसमें शौचालय पीएम किसान सम्मन निधि आवास राशन कार्ड आदि कासमुचित कोई भी लाभ मुझे या मेरे परिवार को नहीं मिल रहा है जिसके लिए मैं और मेरा परिवार कई बार तमाम सरकारी जनसंपर्क सूचना केंद्र के माध्यम से जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदित किया उसके अलावा ग्राम प्रधान के माध्यम से मिलकर के अपनी समस्या को अवगत कराते हुए निवेदित किया फिर भी मेरा कोई भी कार्य धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरी समस्या को अवि लंब सुनकर तत्काल प्रभाव से अमल में लेते हुए प्रभावी कदम उठाया जाए जिससे मुझे और मेरे परिवार को इसका लाभ मिले। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

फैजाबाद मंडी में आज के अनाज का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में के आज के फल का भाव इस प्रकार रहा

कर रही है 2021 से समूह सखी पद पर कार्य पर अब तक नही मिला मानदय, नही दे रहे सम्बंधित कर्मचारी इन दीदियों पर ,आखिर कब तक भूखे पेट काम करना होगा।

फैजाबाद मंडी में आज के किराना का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में आज के सब्जी का भाव इस प्रकार रहा