।। अयोध्या ।। जाना बाजार मजरे बूडापुर निवासिनी कला वती प्रजापति पत्नी स्व, हौशीला प्रसाद ने अपनी आपबीती मोबाइल वाणी सहभागिता मीडिया के माध्यम से सुनाई। इन्होंने बताया कि मेरे पति की मृत्यु पिछले 7 माह पूर्व गांव के बगल सड़क दुर्घटना में हम हो गई थी जो परिवार का भरण पोषण इत्यादि उन्हीं के हाथ में था मिट्टी के बर्तन इत्यादि बनाकर उसी से रोजी-रोटी का गुजारा करते थे। पति के मृत्यु के पश्चात अभी तक इन्हें सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिला है पीड़िता ने यह भी बताया कि दो बच्चों की शादी कर दिए हैं जो अपना परिवार लेकर के शहर में गुजर बसर कर रहे हैं उन्हें परिवार से कोई वास्ता नहीं है ऐसे में रोजी-रोटी के साथ-साथ रहने, खाने पीने की तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं जबकि निराश्रित महिला के पास अभी तीन नाबालिक बच्चे हैं जिसमें एक लड़की दो लड़के जो मां के साथ रहते हैं घर मकान की स्थिति बहुत ही दयनीय है छप्पर इतिहास का मकान है उसी में किसी तरीके गुर्जर बसर करते हैं। आइए सुनते है। इन्ही जुबानी,,, दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या