मवई, अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के शहबाजपुर व फेलसण्डा गांव में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अन्तर्गत लाभान्वित हुए किसानों से सीधे संवाद कर खेती,किसानी और सिंचाई व योजना के बारे में ग्रामीणों से संवाद और पेयजल योजना के तहत हो रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने किया।उन्होंने योजना की अबतक प्रगति को लेकर फीड बैक लिया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुऐ विधायक ने कहा कि पूरे देश मे जल जीवन योजना के तहत बहुत सारे लाभ मिलने जा रहे है।ग्रामीण परिवेश में खासकर बहन ,बेटियों,बुजुर्गो व बच्चों को इस योजना से सम्पूर्ण फायदा मिलने जा रहा है।ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि गांवों में जल जनित बीमारियो से मुक्ति दिलाने का पेयजल योजना भविष्य में बड़ा माध्यम तो बनेगा ही साथ ही साथ गांवो की पूरी आबादी को पेयजल की बहुत समस्याओ का समाधान होने जा रहा है। इससे पूर्व विधायक ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा पूर्ण हुई योजनाओ के लाभार्थियो ,पेयजल योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांट्रेक्टरो व पेयजल योजना में सहभागिता निभाने वाली ग्रामीण महिलाओं को विधायक ने माला पहनाकर प्रमाण पत्र भी वितरित किये।