रुदौली।प्रत्येक वोटर को अपना फर्ज पहचानते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान एक ऐसा हथियार व अधिकार है जिससे वह अपने क्षेत्र व देश की तकदीर बदल सकता है।वोट डालना एक औपचारिक क्रिया नहीं यह हर व्यक्ति का दायित्व है।लोगों को अपने दायित्व के प्रति ईमानदार होना चाहिए। यह बातें लायंस क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नैतिक मतदान विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट जस्टिस शबीहुल हसनैन ने कही। लायन क्लब रुदौली के कार्यक्रम में आए जस्टिस शबीहुल हसनैन ने देश के संविधान प्रस्तावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को अपने देश के प्रति दायित्व के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा की वोट डालने से आप यह तय करते हैं कि हमें अच्छी सड़क,बिजली व स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।