मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा गांव में कमिश्नर के आदेश के बावजूद भी महिला की बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त के आदेश को लेकर गोद में बच्चा लिए अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रही महिला का दर्द के सामने जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीज रहा है। बताया गया कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुचेरा बाजार में बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित महिला गुडिया तिवारी निवासी कुचेरा ने एसडीएम मिल्कीपुर व इनायत नगर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 25 अगस्त 2021 को उनके द्वारा गाटा संख्या 748 में 0.280 हे० भूमि का बैनामा कराया गया था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बैनामा सुदा भूमि पर कुचेरा बाजार निवासी दिलीप कुमार कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा जबरन कब्जा करके जर्जर मकान को गिराकर नया मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में कार्यवाही न होता देख महिला ने मंडलायुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।