रुदौली।अपर आयुक्त अजय कान्त सैनी ने तहसील और नागर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया।निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खेतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नही लिखे जाने पर नाराजगी जताई। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के कार्यलाय मे नियमित न बैठने पर फटकार लगाई। मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था।आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नागर पालिका परिषद रुदौली का निरीक्षण किया।अपर आयुक्त ने अभिलेखागार, नजारत,एकल खिड़की सभी न्यायालय का निरीक्षण किया।तहसील भवन की साफ सफाई ,अभिलेखों के रख रखाव की भी जानकारी ली।खतौनी का मूल्य नहीं लिखा होने और शौचालय के बगल खिड़की टूटी होने पर नाराज रहे।लेखपाल शहंशाह आलम, प्रतिभा सिंह,नक्शेद भारती,योगेंद्र कुमार वर्मा की सेवा पुस्तिका में एक साल से एंट्री नहीं होने पर फटकार लगाई। राजस्व निरीक्षक राम हिमाचल तिवारी,सुरेश कुमार पांडे की सेवा पुस्तिका में इंद्राज न होने सेवापुस्तिका सही कराने के निर्देश दिए।आपदा धनराशि की जानकारी ली।