ब्लॉक स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग खेल का हुआ आयोजन।   विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया पुरस्कृत।   400 मीटर रेस में अमन कुमार व शालू ने निभाई। तारुन संवाददाता। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का खण्ड स्तरीय आयोजन युवा कल्याण एवं  प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान धान में शरू अनन्त इं कालेज खपरा डीह के मैदान पर सम्पन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता के 4 00  मीटररेस  बालक वर्ग में अमन कुमार व बालिका वर्ग में शालू ने बाजी मारी।       क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल पाठक ने बताया कि बालक वर्ग 8 सौ मीटर सन्दीप सिंह व  काजल,1600 मीटर दौड़ में इंद्रेश वर्मा व अंशिका वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सब जूनियर वर्ग में 400मीटर में मुकेश तथा 800 मीटर रेस में सत्यम दूबे अव्वल रहे। उन्होंने बताया कि कबड्डी बलिकावर्ग जूनियर में ओदी रतनाथ पुर विनर  व खपरा डीह  रनर घोषित किए गए।  वही इसी वर्ग सीनियर ग्रुप में यादवपुर विजेता तो उपविजेता पिछौरा की टीम बनी। इसके बाद कबड्डी बालक वर्ग फाइनल मुकाबले में खपरा डीह ने जाना बाजार को पराजित कर सर्व विजेता हुई। इसके अलावा अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानचार्य डॉ अश्विनी कुमार त्रिवेदी ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने मां हंसवाहिनी के चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सन्दीप पाठक, राज कुमार चौरसिया, अमरनाथ, राम नाथ,बब्बन राकेश मिश्रा आदि पी आर डी के जवानों में सहयोग किया।जबकि निर्णायक की भूमिका मो हुसैन, प्रमोद यादव और राजवीर सिंह ने निभाई।