प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने के पहले जिले के माध्यमिक शिक्षकों की योग्यता और शिक्षण विषयों की स्क्रीनिंग होनी है। जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विद्यालयों में तैनात विषयवार शिक्षकों की सूची डीआईओएस कार्यालय में भेजी जानी है। प्रधानाचार्यों से आई विषयवार सूची का बोर्ड की तरफ से भेजी गई सूची से मिलान होगा। इसी के बाद बोर्ड की ओर से जारी की अनुमोदित परीक्षकों की सूची जारी की जाएगी जो प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।