मिल्कीपुर, अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रेवतीगंज में स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के साथ फूड स्टालों की धूम रही। स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 23वीं पुण्यतिथि पर हुए शैक्षिक बाल मेले के मुख्य अतिथि हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले मुख्य अतिथि ने मेले का हिस्सा बने सैकड़ों लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मेला निश्चित तौर पर अनोखा, अद्भुत और अपीलिंग रहने के साथ साथ संस्कृति, विज्ञान और बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात करने में सफल रहा। इस दौरान बच्चों की हाजिर जवाबी ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने बताया की बच्चों ने शैक्षिक स्तर के तहत स्वास्थ्य, शिखा, प्रकृति, विज्ञान और समाज के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न तरह की स्टालें लगाने के साथ एक दर्जन से ज्यादा स्वनिर्मित व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया।