कुमारगंज अयोध्या।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत @2047 वायस ऑफ यूथ का शुभारंभ किया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में एक साथ लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थान की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। भारत के लिए यह अमृकाल का समय आया है और इसके पल-पल का लाभ उठाना है, इसे गवाना नहीं है।