बीकापुर अयोध्या। सूबे की सरकार द्वारा एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान जारी किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ हैदरगंज क्षेत्र को बीकापुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले 16 किलोमीटर लंबे प्रमुख मार्ग जो जाना बाजार बीकापुर जर्जर होने की वजह से लोगों को आवा गमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क तोरोमाफी दराबगंज बाजार के बीच से होकर निकलती है। तोरोमाफी गांव में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों द्वारा अपने घरों के जल निकासी की नाली का पानी सड़क की तरफ खोल दिया गया है जिसके चलते कीचड़ और गंदा पानी सड़क पर स्थित गड्ढे में भर गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं सड़क दुर्घटना होने का आशंका हमेशा बनी रहती है। अक्सर लोग कीचड़ और पानी भरे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सड़क के किनारे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज और कई परिषदीय विद्यालय संचालित हैं सबसे अधिक दिक्कत छात्र छात्राओं को आने जाने में हो रही है।