अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं से फासले हो रही है नष्ट किसान परेशान किसान द्वारा अपने खेत में जो बी का बुवाई किया जाता है लेकिन उसका एक गुण भी किसान को नहीं मिल पा रहा है किस रात दिन मेहनत करके और अपनी खेतों की बेरी कटिंग करने के बाद भी फसल का मुनाफा नहीं मिल रहा है जो कि किसान काफी परेशान है इससे कई किसानों की पशुओं के चलते दुर्घटना में मौत हो चुकी है दुर्घटना पशुओं द्वारा हमला कर दिया जाता है जिससे कई रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं और लगातार प्रशासन और शासन द्वारा यह कई बार फरमान जारी किया गया कि पशुओं को गौशाला में पकड़ के रखा जाए लेकिन यह देखने को मिला है कि एक दो पशुओं को पड़कर गौशाला में रख दिया जाता है और फोटो खींच कर अपलोड कर दिया जाता है पोर्टल पर जैसे की किसानों द्वारा यह लगातार बताया गया कि की जन समस्या को लेकर सरकार से अपील भी की गई की लगातार क्षेत्र में एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जो की धरातल कम करें और साथ ही ब्लॉक अस्तर व ग्राम प्रधान सहित लोग मिलकर इस पर घूम रहे पशुओं को या नुकसान कर रहे फसलों को बचाया जा सके और रोज की रिपोर्ट बीकापुर तहसील के एक तहसील अस्तर के अधिकारी के पास इस रिपोर्ट को भेजा जाए