मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर दुर्घटना का कारण बन रहे छुट्टा जानवरों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। मिल्कीपुर बीडीओ केके सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की पांच टीमों ने फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा जानवरों को पकड़कर क्षेत्र की गौशालाओं में भेजवाया। पलिया माफी गौशाला से जुड़ी टीम ने बारुन मड़हा पुल से रसूलपुर टोल प्लाजा तक एपीओ अनस खान की अगुवाई में ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार, दीपेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, शिवकुमार शर्मा आदि कर्मचारियों की टीम ने 10 छुट्टा जानवर पकड़ा। जिन्हें बारुन पशु अस्पताल की चिकित्सक डॉ शशि कुमारी व पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह, नरेंद्र कुमार आदि ने टैगिंग तथा बधियाकरण करके सभी जानवरों को पलिया माफी गौशाला भेजवाया। वहीं कुंभी गौशाला से जुड़ी दूसरी टीम ने मीठे गांव से गहनाग बाबा मंदिर तक फोरलेन पर 11 छुट्टा पशुओं को एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में पड़कर कुंभी गौशाला में दाखिल किया। इसी तरह से भागीपुर गौशाला से जुड़ी टीम ने एडीओ  आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर गहनाग बाबा मंदिर से आश्रम पद्धति स्कूल मुंगीशपुर तक नौ छुट्टा जानवरों को पड़कर भागीपुर गौशाला पर दाखिल किया।