अल्सर के इलाज में एंटिबायोटिक दवाओं के साथ में पेट के एसिड को दबाने वाली दवाएं दी जाती हैं, जिनसे एच पायलोरी को नष्ट किया जा सके। जटिलताएं अल्सर की जटिलताओं में शामिल हैं खून आना, छिद्रण और पेट में अवरोध। अगर नीचे दिए गए लक्षण हैं तो फौरन डॉक्टरी मदद लें। पेट में अचानक तेज दर्द। पेट का कठोर हो जाना, जो छूने पर मुलायम लगता है। बेहोशी आना, ज्यादा पसीना आना या व्याकुलता। खून की उल्टी होना या मल के साथ खून आना। अगर खून काला या कत्थई है तो चिंता की बात ज्यादा है। राहत खानपान और जीवनशैली में बदलाव करके इसमें राहत मिलती है।