पेप्टिक अल्सर का सबसे प्रमुख लक्षण पेट में होने वाला दर्द है जो हल्का, तेज या अत्यधिक तेज हो सकता है।   अपच और खाने के बाद पेट में होने वाला दर्द। भरा पेट होने जैसा अहसास। भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ न ले पाना। जल्दी जल्दी भूख लगना और पेट खाली होने जैसा अहसास। खाना खाने के एक से तीन घंटे बाद ही ऐसा लगने लगता है। हल्का जी मिचलाना।