लंबी यात्रा में पैदल चलना। गर्भावस्था की प्रारंभिक अवस्था। गर्भावस्था के 50 से 90 प्रतिशत मामलों में जी मिचलाना आम बात है। 25 से 55 प्रतिशत मामलों में उल्टी आने के लक्षण भी हो सकते हैं। तेज दर्द। भावनात्मक तनाव या डर। पेट खराब होना। संक्रामक रोग जैसे पेट का फ्लू। आवश्यकता से ज्यादा खा लेना। खास तरह की गंध को बर्दाश्त न कर पाना पेट में संक्रमण की वजह से होने वाला तीव्र जठर शोथ।आमतौर पर उल्टी आने का कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण अवश्य हो सकती है। इसके अलावा, इसकी वजह से होने वाली पानी की कमी चिंता का विषय है। पानी की कमी होने का खतरा बच्चों में सबस ज्यादा होता है।