मसौधा। अयोध्या -प्रयागराज हाइवे और सोहावल तहसील मार्ग पर खड़े गन्ना लदे वाहनों के जाम ने राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। पैदल व दुपहिया वाहन चालक तो जैसे तैसे आ- जा भी रहे हैं। चार पहिया वाहनों निकलना टेढ़ी खीर बन गया है। सर्वाधिक दुर्दशा तो इस सहालग की सीजन में उन वाहन चालकों की है। जो सज-धजकर बारात या किसी शुभ मुहूर्त में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे लोगों को कई किलोमीटर मुड़ कर जाना मजबूरी बन गई। इतना ही नहीं चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति को आए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जाम से पटरी दुकानदारों के धंधे में गिरावट आने से ख़ासा आक्रोश है। वहीं जूता पालिश,सब्जी विक्रेता, ठेले,खोमचे पर दुकान की बदौलत परिवार की जीविका चलाने वाले सैकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी छिन गई है। गन्ना लदे वाहनों के जाम की वजह पूंछे जाने पर सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि सड़कों पर गन्ना लदे वाहनों का जाम राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। हाइवे पर जाम से आवागमन तो जैसे तैसे हो भी रहा है। मसौधा - सोहावल तहसील मार्ग,चार पहिया वाहनों के लिए समझो‌ ब्लॉक है। पैदल राहगीरों का चलना दुश्वार है।