गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कस्बे के एक पत्रकार व व्यापारी की घर के पास खड़ी स्कूटी को चोरों ने पार कर नवागत कोतवाल को सलामी दी है।मामले की सारी रिकार्डिंग सीसीटीवी में कैद हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई लेकिन कुछ सुराग नही लगा सकी।वारदात शनिवार की शाम सात बजे के बाद की हैं।जानकारी के मुताबिक कटरा मुहल्ले के भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के चचेरे भाई व्यापारी/पत्रकार दिनेश जायसवाल अपनी स्कूटी अपने घर के गेट के पास खड़ी कर कंही गया था।एक घण्टे के बाद जब वापस लौटा तो स्कूटी गायब थी।उसने अपने घर के लोगो सहित आसपास के लोगो से पूंछा लेकिन कुछ पता नही चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमे एक युवक स्कूटी ले जाता दिखाई पड़ा।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी चोर युवक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।अतिशीघ्र स्कूटी सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बताते चले कि बीते एक अक्टूबर को देर शाम कस्बे का युवा व्यापारी सौरभ गुप्ता अपने किसी काम से कोतवाली आया था।वह अपनी बाइक कोतवाली के गेट पर खड़ा करके आफिस में चला गया।वापस लौटा तो बाइक गायब मिली।आसपास लगे सीसीटीवी को जब खंगाला तो एक युवक बाइक ले जाता हुआ दिखा।जिसकी पहचान राजेश राजभर पुत्र मगहू राजभर निवासी महमदपुर थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।पीड़ित व्यापारी ने इसकी लिखित नामजद तहरीर कोतवाली में उसी दिन दिया था,परन्तु पुलिस उसे टरकाती रही।पीड़ित ब्यापारी ने दुर्गापूजा रामलीला को लेकर पीस कमेटी की बैठक के दौरान अपनी व्यथा अधिकारियों से ब्यक्त किया तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज हुआ।