पूराबाजार,अयोध्या। बडौदा यूपी बैंक शाखा शांतिपुर के प्रबंधक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत मृतक के पत्नी को दो लाख रूपये का चेक सौपा। बडौदा यूपी बैंक शाखा शांतिपुर के प्रबंधक मोहम्मद सत्तार ने बताया कि लक्ष्मीदास पुर निवासी मृतक राम संवारे पुत्र स्व गोलीराम का शाखा में बचत खाता चल रहा था जिनका ग्राहक सेवा केंद्र शांतिपुर के संचालक प्रमोद कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया था। राम संवारे की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी उषा को मंगलवार को बैंक शाखा में कर्मचारियो व अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का चेक सोपा गया।