बीकापुर अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 84 वी जयंती के अवसर पर बुधवार को बीकापुर में चौरे बाजार सुल्तानपुर बॉर्डर से प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर तहसील मुख्यालय तक आयोजित की गई 15 किलोमीटर परंपरागत साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने एक बार फिर अपना दम दिखाया। साइकिल रेस को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। कार्यक्रम की संयोजक सपा नेत्री रोली यादव ने पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की उपस्थिति में चौरे बाजार बॉर्डर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया। बीकापुर तहसील मुख्यालय के सामने संपन्न हुई साइकिल रेस में प्रथम स्थान कुलदीप यादव निवासी सहादतगंज अयोध्या, द्वितीय स्थान विशाल चौरसिया निवासी अहिरन सुबश मिल्कीपुर, तृतीय स्थान शिवम मौर्य निवासी चांदपुर अयोध्या, चौथा स्थान मुन्ना यादव बरहू खाता बीकापुर, तथा पांचवा स्थान जुगल किशोर मिश्रा निवासी सतना रामपुर भगन बीकापुर का रहा। साइकिल रेस के बाद तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक समिति द्वारा प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर आए कुलदीप यादव को साइकिल, द्वितीय स्थान पर रहे विशाल चौरसिया को कलाई घड़ी, तृतीय स्थान पर रहे शिवम मौर्य को अनाज रखने की बखारी, तथा चौथे और पांचवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद धन राशि दी गई। एक अन्य प्रतिभागी अतुल निषाद द्वारा गैर युक्त साइकिल से रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के चलते प्रथम स्थान आने के बावजूद विवाद हो जाने पर अतुल निषाद को भी छठा पारितोषिक पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के स्थानीय विधायक अभय सिंह, एवं नेता हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक दिवंगत परशुराम यादव की पत्नी संतोष यादव तथा संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने किया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन प्रतिभागियों ने करीब 15 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस में प्रतिभाग किया।