कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। "कृषि और संबद्ध विज्ञान में डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने" के विषय पर चर्चा हुई। परकार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन कृषि उत्पादन में चुनौतियां बढ़ रहीं हैं और इससे निपटने के लिए आधुनिक डिजिटल तकनीक को माध्यम बनाना होगा। ये भौतिक वातावरण की लगातार निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा कि जटिल कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता है। आईसीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार सरकार ने कहा कि व्यवहारिक फसल डेटा के साथ किसान उगाने के लिए फसल के प्रकार पर निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान एक ऐसी किस्म का चयन कर सकते हैं जो लाभदायक फसल बनाने के लिए वायुमंडलीय परिस्थितियों, बारिश के मौसम और मिट्टीके प्रकार के लिए सबसे उपयुक्त है। इसी क्रम में दिल्ली से आए डा. गौरव जोशी, आईसीए आर के वैज्ञानिक डा. राहुल बनर्जी ने भी डेटा प्रबंधन,वर्णनात्मक विश्लेषण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।