भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित है। सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। राष्ट्रों के प्रति उनके किए गए कार्याें काे सदैव याद किया जाएगा। उक्त बातें सांसद लल्लू सिंह ने श्रीभानु प्रताप वर्मा इंटर कॉलेज पलिया रिसाली, हनुमत नगर बाजार में सरदार पटेल की जयंती में समारोह को संबोधित करते हुए कहा। विशिष्ट अतिथि कबीर मठ के महंत उमाशंकर दास ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके याेगदान काे भुलाया नही जा सकता है। कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा रामचंद्र विवेक ब्रह्मचारी नंदलाल मोर्य प्रबंधक गोकरन नाथ वर्मा ने भी संबोधित किया। प्राधानाचार्य निर्मल वर्मा, प्रमाेद कुमार वर्मा, बरसाती द्वारा मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संग सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामापुर रामयज्ञ वर्मा और संचालन मनसू भाई पटेल द्वारा किया गया। अंत में सांसद ने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों क्रमशः क्षितिज माैर्या, अदिती दूबे, शालिनी वर्मा, अंशिका विश्वकर्मा, अभिषेक माैर्य, विकास, अभय यादव काे स्मृति चिंह-प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।