विकासखंड तारुन की एक समिति ऐसी भी है। जो घोटाले की भेंट चढ़ जाने के चलते 15 वर्षों से बंद पड़ी है। मामला साधन सहकारी समिति जाना से जुड़ा है। शारदा दुबे, राजेश वर्मा, गोली यादव, अजीत कुमार, बबलू कुमार, महेश कुमार, भोला पांडे, श्याम जी यादव किसनों का आरोप है कि इसके बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है। हम लोगों को स्थानीय बाजार मे औने पौने दाम में मजबूरन खाद बीज लेना पड़ता है। यदि सरकारी समिति से लेना है तो 10 किलोमीटर दूर चरावां जाना पड़ता है।