तहसील क्षेत्र सोहावल के हाजीपुर बरसेंडी गांव में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल राजकीय आश्रम परिषद विद्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आज दोपहर में इस विद्यालय का निरीक्षण करने पर मौके पर ना तो प्रिंसिपल नमिता श्रीवास्तव मिली और ना ही अधीक्षक हमेशा नदारद रहने वाले विकास श्रीवास्तव। गेट पर मौजूद होमगार्ड ने बताया की प्रधानाचार्य आज जिला मुख्यालय गई है तथा विकास श्रीवास्तव 10 15 दिनों में एकाद बार ही आते हैं, वह भी घंटे दो घंटे के लिए जिससे इस विद्यालय का शैक्षिक वातावरण व खानपान बिगड़ गया है। कई छात्रों के अभिभावकों ने बताया की बच्चों के दाल व सब्जी में पानी तथा मिलावटी व बनावटी दूध पिलाया जाता है। छात्रों को पर्याप्त मात्रा में साबुन, तेल, मंजन, कपड़े भी नहीं उपलब्ध कराए जाते। ठंड का सीजन शुरू हो जाने के बावजूद अभी तक छात्रों को गर्म कपड़े व कंबल आदि उपलब्ध नहीं कराए गए। इन सभी कारणों से छात्रों व अभिभावकों में व्यापक असंतोष व्याप्त है जिसका विस्फोट कभी भी हो सकता है। इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया की नए शासनादेश के चलते विद्यालय की सर्वे-सर्वा प्रधानाचार्य ही हो गई है। आज वह क्यों नहीं थी तथा बच्चों को मिलने वाले भोजन व दूध में भ्रष्टाचार करने की जांच कराई जाएगी।