राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हाजीपुर बरसेंडी के साथ से आईटीआई बरसेंडी सोहावल को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर विधायक निधि से इंटरलॉकिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें जमीन बिना समतल किया एजिंग लगाई जा रही है वह भी अव्वल की जगह पीली ईंटों से, निर्माण कार्य में जुटे कारीगर व लेबरों ने बताया मुझे जो सामग्री मिली है उसी से निर्माण कराया जा रहा है, इस बारे में इस बारे में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के संबंधित अवर अभियंता सचिन पटेल ने कहा कि डेंगू होने के कारण अस्पताल में भर्ती था अब डिस्चार्ज हुआ हूं इसीलिए काम पर नहीं जा सका l इस बारे में जानकारी देते हुए रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश्वर नाथ मिश्रा सुड्डू ने बताया कि करोडो रूपये खर्च कर आईटीआई का भवन बना लगभग एक साल के बाद बडी मुश्किल से इंटर लाकिंग सड़क बन रही है उसपर घटिया सामग्री से सड़क बना खानापूर्ति किया जाना सरकार के धन की बंदर बाट, की जा रही है। कितने दिन सड़क सही रह पाएगी उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस प्रकरण में जिलाधिकारी से शिकायत की जाएगी।