विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित मंजनाईं फीडर 11 हजार लाइन पर अलीपुर खजुरी में हुए फाल्ट को ठीक करने के लिए संविदा लाइनमैन के सहायक 55 वर्षीय भगवान दास की मौत हो गई थी। जिसके बाद अखिल भारतीय तिवारी कांग्रेस पार्टी द्वारा मिल्कीपुर के खानपुर गांव में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर मृतक सहायक को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी युवा मंच के अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह द्वारा मृतक के परिवार के साथ सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने की बात करते हुए हर संभव उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है ऐसे में परिवार का भरण पोषण होना असंभव सा हो गया है। मृतक की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि बीते 20 वर्षों से मृतक भगवान दास विद्युत विभाग में लाइनमैन सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा उनके परिवार को केवल डेढ़ लाख रुपए देकर पीछा छुड़ा लिया गया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष देश दीपक तिवारी, सतीश सिंह, सुरेश सिंह, रमेश चंद्र शुक्ला, योगेंद्र सिंह, शिवांशु सिंह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।