सी एच सी सोहावल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कर्मचारियों में चल रहा आपसी गुटबाजी का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा। इसे लेकर पिछले वर्षो में अब तक तीन प्रभारियों की कुर्सी छिन चुकी है। नवागत प्रभारी प्रेम चंद पर भी केंद्र की एक महिला कनिष्ठ सहायक ने आरोपों की झड़ी लगाकर सी एम ओ से न्याय की गुहार की है। मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एन यादव की अध्यक्षता में विभाग के तीन सदस्यो की टीम गठित कर दी गई है। उपकेंद्रो सहित केंद्र से प्रशव कराने वाली प्रसूताओं के भुगतान में देरी, कर्मचारियों का समय से वेतन मानदेय आदि का न निकालना, सफाई, सुरक्षा खरीददारी, आदि जैसे विभागीय भुगतान में कमीशन बाजी सहित फर्जी उपस्थिति और भुगतान को लेकर चिकित्सक और लिपिक वर्ग यहां लंबे समय से आमने सामने है। अपने उत्पीड़न की बात करते हुए कनिष्ठ सहायक किरन सिंह ने सीएमओ को शिकायतो का पुलिंदा सौप कर न्याय मांगा है।