बीकापुर में नगर और ग्रामीण को मिलाकर दो विद्युत उपकेंद्रों पर 32 संविदा कर्मी कार्यरत हैं, वही केवल तीन सरकारी लाइनमैन कार्यरत है। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अवर अभियंता शैलेश यादव ने बताया कि बीकापुर ग्रामीण उपकेंद्र पर 26 संविदा कर्मी तैनात जिनमे दो कंप्यूटर ऑपरेटर की पद पर काम करते हैं। वहीं नगर में 06 संविदा कर्मी नगर की विद्युत आपूर्ति के संचालन के लिए हैं। संविदा कर्मी फील्ड में लाइन की देखभाल करते हैं सरकारी लाइनमैन बरखुराम ,पवन मौर्य, सियाराम तीनों लाइनमैन मिलकर चार फीडर चलते हैं। संविदा लाइनमैन कर्मियों की मानदेय (आई टी आई)किए हुए कुशल का 11102 रुपए है जबकि अकुशल 9042 रुपए मिलते हैं। बताते हैं कि संविदा लाइनमैन कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे की होती है लेकिन विभाग के द्वारा 24 घंटे की ड्यूटी ली जाती है।